दिल्ली शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन के गिरफ्तार होने के बाद इस्तीफे देने पर दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी की आतिशी और सौरभ भारद्वाज गुरुवार को नए मंत्री के तौर पर शपथ ली. दिल्ली के राज्यपाल सक्सेना ने दोनों नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलवाई. दिल्ली की नवनियुक्त मंत्री आतिशी को शिक्षा, PWD, बिजली और पर्यटन विभाग आवंटित किया गया. वहीं सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, जल और उद्योग और शहरी विकास मंत्रालय मिला.

बता दें कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत न मिलने के बाद सिसोदिया ने गिरफ्तारी के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन का भी इस्तीफा देने के बाद उनका भी इस्तीफा मंजूर कर लिया गया. जिसके बाद सीएम केजरीवाल ने आतिशी और सौरभ भारद्वाज को दिल्ली सरकार में मंत्री बनाए जाने के लिए राष्ट्रपति के पास नाम भेजा था, राष्ट्रपति की ओर इसकी मंजूरी मिलने के बाद दोनों नेताओं ने अज मंत्री के रूप में शपथ लिया.

Tweet:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)