नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने सोमवार को लोकसभा में दावा किया कि सेना मुख्यालय से वह तस्वीर उतार ली गई है जो 1971 के युद्ध के बाद पाकिस्तान की सेना के भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण करने से संबंधित है. इस पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह तस्वीर मानेक शॉ संग्रहालय में ससम्मान स्थापित की गई है तथा सेना के शौर्य को लेकर राजनीतिक टिप्पणियां नहीं होनी चाहिए.
केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी ने शून्यकाल के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का मुद्दा उठाया तथा 1971 की तस्वीर से जुड़े विषय का भी उल्लेख किया.
प्रियंका गांधी ने दावा किया कि सेना मुख्यालय से वह तस्वीर उतार ली गई है जिसमें पाकिस्तान की सेना को भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण करते हुए दिखाया गया है. वह आगे भी कुछ कहना चाह रही थीं, लेकिन आसन से उन्हें अनुमति नहीं मिली. प्रियंका की बात पूरी नहीं हो पाने पर कांग्रेस के सदस्यों ने कुछ देर नारेबाजी की.
1971 युद्ध की तस्वीर को लेकर प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल
आज संसद के शून्य काल में अपनी बात रखी-
बांग्लादेश में हिंदुओं और ईसाई अल्पसंख्यकों पर हो जो अत्याचार हो रहा है, उसके खिलाफ सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।
दुख की बात है कि सेना के हेडक्वार्टर में से वह तस्वीर हटा दी गई है जिसमें पाकिस्तान की सेना भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण… pic.twitter.com/BVTeniU289
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 16, 2024
बाद में शेखावत ने कहा, ‘‘शून्यकाल के दौरान माननीय सदस्य द्वारा विजय दिवस को लेकर कुछ वक्तव्य दिया गया.उन्होंने एक विषय रखा कि जो पेटिंग रक्षा मंत्रालय में लगी थी, वह हटा दी गई है. मैं बताना चाहता हूं कि वह बहुत उचित स्थान पर, मानेक शॉ संग्रहालय में पूरे सम्मान के साथ स्थापित की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत की सेना के शौर्य से जुड़े विषय पर राजनीतिक टिप्पणियां करने से पहले विचार करना चाहिए.
आज है विजय दिवस
हर साल 16 दिसंबर को देश में विजय दिवस मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन साल 1971 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. आज देश विजय दिवस (Vijay Diwas) मना रहा है. यह दिन साल 1971 में पाकिस्तान पर निर्णायक जीत का प्रतीक है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के जुल्म पूर्व पाकिस्तान को आजादी दिलाई थी और एक नए राष्ट्र 'बांग्लादेश' का निर्माण हुआ था.
साल 1971 में भारत ने पूर्वी पाकिस्तान में बांग्लादेश की स्वतंत्रता संग्राम में बंगाली राष्ट्रवाद समूहों का समर्थन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ा था. 4 दिसंबर 1971 को भारत ने ऑपरेशन ट्राइडेंट शुरू किया गया. पूर्व पाकिस्तान (बांग्लादेश) में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को मुंह तोड़ जवाब दिया और 16 दिसंबर 1971 को नए राष्ट्र के रूप में बांग्लादेश का जन्म हुआ.