154 दिनों के बाद भारत में सामने आए कोरोना के सबसे कम दैनिक मामले, सक्रीय मरीजों की संख्या में भी बड़ी गिरावट- पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

कोविड-19 को लेकर राहतभरी खबर है. भारत में पिछले 24 घंटों में 25,166 नए मामले सामने आए, जो 154 दिनों में सबसे कम है. जबकि कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 3,69,846 हुए है, जो 146 दिनों में सबसे कम है. बीते एक दिन में सक्रीय मरीजों की संख्या 12,101 कम हुई. सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.15 प्रतिशत हैं. वहीं, 97.51 फीसदी रिकवरी रेट है. देश भर में अभी तक कुल 3,14,48,754 मरीज स्वस्थ हुए. साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 5 प्रतिशत से कम बनी हुई है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 54.58 करोड़ से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं.

बीते 24 घंटे में देश में 25,166 केस आए, 437 मरीजों की मौत हुई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,63,985 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 49,66,29,524 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\