Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की दिल्ली में इंट्री, राजधानी में मोदी सरकार के खिलाफ दिखाएंगे दम!
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. उनकी यह यात्रा शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश किया. हालांकि मोदी सरकार की तरफ से चीन समेत अन्य देशों में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते उनकी यात्रा का विरोध हो रहा है
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. उनकी यह यात्रा शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश किया. हालांकि मोदी सरकार चीन समेत अन्य देशों में बढ़ते कोरोना के मामलों के देखते हुए भारत में भी कोरोना के मामले ना बढे उनकी यात्रा का विरोध हो रहा है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि वे अपनी इस यात्रा को तुरंत रोक दे, या फिर कोरोना के नियमों का पालन किया जाये. हालांकि भारत जोड़ो यात्रा को ख़त्म करने के सरकार के अनुरोध पर कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से डर गई है. इसलिए वह इस यात्रा को कोरोना का बहाना बता कर रोकना चाहती है.
राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार के कोरोना को लेकर भेजे गे चिट्टी का शुक्रवार को जवाब दिया. राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ दल भारत के अन्य भागों में जितनी चाहें उतनी जनसभाएं कर सकता है, लेकिन उसे केवल वहीं कोविड दिखाई देता है, जहां से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ गुजर रही है
Video:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)