India Hits Hard At China: चीन ने फिर दिखाई चालबाजी, नक्शे में अरुणाचल-अक्साई चिन को बताया अपना हिस्सा, भारत ने जताया विरोध

चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. एक बार फिर चालबाजी दिखाते हुए अरुणाचल-अक्साई चिन को नक़्शे में अपना हिस्सा बताया है. जिसका भारत ने कड़े शब्दों में विरोध करते हुए करार जवाब दिया है.

India Hits Hard At China: चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. एक बार फिर चालबाजी दिखाते हुए अरुणाचल और अक्साई चिन को नक़्शे में अपना हिस्सा बताया है. जिसका भारत ने कड़े शब्दों में विरोध करते हुए करार जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता, अरिंदम बागची (Spokesperson Arindam Bagchi) ने जवाब देते हुए कहा कि "हमने आज तथाकथित 2023 "मानक" पर चीनी पक्ष के साथ राजनयिक चैनलों के माध्यम से एक मजबूत विरोध दर्ज कराया है. चीन का नक्शा" जो भारत के क्षेत्र पर दावा करता है. हम इन दावों को खारिज करते हैं क्योंकि उनका कोई आधार नहीं है.

दरअसल चीन ने सोमवार को अपना नया नक्शा जारी किया. जिसमें ड्रैगन ने अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को अपना हिस्सा बताया है. 28 अगस्त को जारी किए गए आधिकारिक मानक मानचित्र-2023 में चीन की इस हरकत से एक बार फिर से दोनों देशों के संबंध खराब हो सकते हैं.

Tweet:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\