Building Collapsed: दिल्ली में अचानक गिरी 3 मंजिला इमारत, मलबे में फंसे 5 मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में एक बिल्डिंग अचान गिर गई, जिससे पांच मजदूर मलबे में फंस गए हैं. मौके पर बचाव दल मौजूद है. रेस्क्यू कर मजदूरों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
Building Collapsed In Delhi: दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में एक बिल्डिंग अचान गिर गई, जिससे पांच मजदूर मलबे में फंस गए हैं. मौके पर बचाव दल मौजूद है. रेस्क्यू कर मजदूरों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. सत्य निकेतन बिल्डिंग के पास एक इमारत उस वक्त भरभरा कर गिर गई, जब उसके रिनोवेशन का काम चल रहा था. यह इमारत तीन मंजिला बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह इमारत गिरी, उस वक्त पांच मजूदर मौके पर काम कर रहे थे. ऐसे में उन सभी के दबे होने की आशंका है.
दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि फायर टेंडर की 6 गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं. उसे करीब डेढ़ बजे इस घटना की सूचना मिली, जिसमें बताया गया कि पांच मजदूर मलबे में फंस गए हैं.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)