कूचबिहार, पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में आज दहशत का माहौल देखने को मिला जब सीतलकुची पुलिस थाना क्षेत्र में 22 देसी बम बरामद हुए. सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुँचकर सभी बमों को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया.
कूचबिहार पुलिस के अनुसार, ये बम सीतलकुची थाना क्षेत्र के एक सुनसान इलाके में रखे हुए थे. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर इलाके की घेराबंदी की और बम निरोधक दस्ते को बुलाया. दस्ते ने बड़ी सावधानी से सभी बमों को निष्क्रिय किया.
#WATCH कूचबिहार, पश्चिम बंगाल: कूचबिहार पुलिस के अनुसार आज सीतलकुची PS क्षेत्र में बम निरोधक दस्ते ने 22 देशी बमों को निष्क्रिय किया।
(वीडियो सोर्स: कूचबिहार पुलिस) pic.twitter.com/NaOkUoaavw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
बमों की बरामदगी से इलाके में दहशत
बमों की बरामदगी से इलाके में दहशत का माहौल है. लोग डरे हुए हैं और पुलिस से मामले की जल्द से जल्द जाँच कर दोषियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.
पुलिस ने शुरू की जाँच
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू कर दी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये बम किसने और किस मकसद से रखे थे. पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि दोषियों की पहचान हो सके.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)