Assam Boat Capsize Video: असम के धुबरी में पलटी नाव, सर्कल ऑफिसर समेत 7 लोग लापता, सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

असम के धुबरी में ब्रह्मपुत्र नदी में एक नाव डूब गई. इस हादसे में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों समेत कई लोगों के डूबने की सूचना है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त नाव डूबी उस वक्त उस पर 29 से 30 लोग सवार थे. इस हादसे में सर्कल ऑफिसर समेत सात लोग लापता है, जिन्हें बचाने के लिए सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Boat Capsized in Assam: असम (Assam) के धुबरी (Dhubri) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, धुबरी में ब्रह्मपुत्र नदी में एक नाव डूब (Boat Capsized) गई. इस हादसे में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों समेत कई लोगों के डूबने की सूचना है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त नाव डूबी उस वक्त उस पर 29 से 30 लोग सवार थे. इस हादसे में सर्कल ऑफिसर समेत सात लोग लापता है, जिन्हें बचाने के लिए सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन (Search And Rescue Operation) जारी है. धुबरी उपायुक्त ने कहा कि 6-7 लोग अब भी लापता है, खोज और बचाव कार्य जारी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि धुबरी के अंचल अधिकारी भी लापता हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, नाव पलटने पर लगभग 29-30 लोग उस पर सवार थे.

देखें ट्वीट-

सोशल मीडिया पर एक पत्रकार ने इस दर्दनाक हादसे का वीडियो साझा किया है. 

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\