BMC COVID Scam: कोरोना काल में करीब 12 हजार करोड़ के बीएमसी के कोविड सेंटर घोटाला के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को कई जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी के बाद जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में गया है कि 2000 रुपये का बॉडी बैग 6800 में खरीदी गई. यह कॉन्ट्रैक्ट बीएमसी के तत्कालीन मेयर के निर्देश पर दिया गया था. वहीं गुरुवार को ईडी की तरह से मारे गए छापेमारी के अधिकारियों ने पैसों के साथ ही कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद किया है.
कोविड सेंटर के घोटाला मामले में उद्योगपति सुजीत पाटकर और अन्य के खिलाफ कथित कोविड केंद्र घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में ईडी ने मुंबई में 15 स्थानों पर छापेमारी की. पाटकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के करीबी माने जाते हैं. छापेमारी के बाद अधिकारी ने बतया कि कथित अस्पताल प्रबंधन ठेका घोटाले के सिलसिले में युवा सेना (ठाकरे) की कोर समिति के सदस्य सूरज चव्हाण के आवास पर और बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के कुछ अधिकारियों और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी संजीव जायसवाल सहित अन्य लोगों के परिसरों पर छापेमारी की गई. अधिकारी ने कहा कि पाटकर और उनके तीन साझेदारों ने महामारी के दौरान कोविड-19 क्षेत्र अस्पतालों के प्रबंधन के लिए बीएमसी के ठेके कथित रूप से फर्जी तरीके से हासिल किए थे.
Tweet:
BMC Covid scam case | Searches revealed that a particular entity was supplying body bags for dead COVID-19 patients for Rs 2,000, while the said company supplied body bags for Rs 6,800 to the Central Procurement Department of BMC. The contract was given on instruction of the then…
— ANI (@ANI) June 23, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)