Bittu Bajrangi Arrested in Nuh Violence Case: हरियाणा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार, नूंह में हिंसा भड़काने का है आरोप- VIDEO
नूंह हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हिंसा के बाद से फरार चल रहा आरोपी बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने उसके फरीदाबाद स्थित घर से ही गिरफ्तार किया है.
Bittu Bajrangi Arrested in Nuh Violence Case: नूंह हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हिंसा के बाद से फरार चल रहा आरोपी बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने उसके फरीदाबाद स्थित घर से ही गिरफ्तार किया है. आरोप है कि हरियाणा के नूंह से शुरू हुई हिंसा जिसने गुरुग्राम और आसपास के जिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया था. उस हिंसा का मुख्य आरोपी बिट्टू बजरंगी ही था. बिट्टू बजरंगी पर आरोप है कि 31 जुलाई ब्रजमंडल शोभायात्रा से पहले बिट्टू बजरंगी ने ही सोशल मीडिया पर कई भड़काऊ पोस्ट किए थे. जिसके बाद दो समुदाय में हिंसा भड़क गई. बिट्टू बजरंगी के गिरफ्तार करने का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे थाने लेकर जा रही है.
नूंह हिंसा मामले में थाना सदर में विभिन्न धाराओं के तहत बिट्टू बजरंगी पर मामला दर्ज किया गया था. एएसपी उषा कुंडू की शिकायत पर बिट्टू बजरंगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. नूंह हिंसा मामले में बिट्टू बजरंगी पर दंगा भड़काने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था.
बात दें कि हरियाणा के नूंह जिले में सांप्रदायिक झड़पों में छह लोगों की जान चली गई, जिनमें दो होम गार्ड, एक मौलवी और चार अन्य शामिल हैं. वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. नूंह में अब भी तनाव है. हालांकि अब तानव धीरे- धीरे ख़त्म हो रहा है. लोग कर्फ्यू में ढील में बाद लोग अपने कम पर लौट रहे हैं.
Video:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)