Banda Boat Accident: बांदा नाव हादसे के बाद आज फिर शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, 3 शव बरामद, 17 अभी भी लापता

बांदा में नाव पलटने की घटना के संबंध में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों द्वारा खोज और बचाव अभियान जारी है, जिसमें 3 लोग मृत पाए गए, 13 को बचाया गया और 17 लापता हैं.

Banda Boat Accident news, उत्तर प्रदेश: बांदा में नाव पलटने की घटना के संबंध में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों द्वारा खोज और बचाव अभियान जारी है, जिसमें 3 लोग मृत पाए गए, 13 को बचाया गया और 17 लापता हैं.

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मरका क्षेत्र से फतेहपुर जिले के जरौली घाट जा रही एक नौका के बृहस्पतिवार को यमुना नदी में डूबने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्‍य लोग लापता हैं. मौके पर NDRF और SDRF की टीमें मौजूद है. बारिश और अंधेरे के चलते गुरुवार देर रात रेस्क्यू बंद करना पड़ा था. मरका कस्बे में यमुना नदी पार करते समय नाव पलटने से हादसा हुआ था. हादसे  के दौरान करीब तीन दर्जन सवार लोग थे. जिसमें से 13 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया 17 लोग अभी लापता भी हैं.

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने बताया कि 30-35 लोगों से भरी एक नौका दोपहर बाद मरका थाना क्षेत्र के यमुना घाट से फतेहपुर जिले के जरौली घाट जा रही थी, तभी बीच जलधारा में हवा का झोंका आने से नौका डगमगा कर पलट गई.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\