Another Goods Train Derailed in Odisha: ओडिशा में एक और ट्रेन पटरी से डिरेल, बरगढ़ में मालगाड़ी की 6 डिब्बे पटरी से उतरीं (Watch Video)

ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर दूसरी बड़ी खबर है. बरगढ़ जिले के मेंधापाली पास सीमेंट से लादे मालगाड़ी के 6 डब्बे पटरी से डिरेल होकर उतर गई है. ट्रेन के पटरी से उतर जाने का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मालगाड़ी के डब्बे इधर उधर पड़े हुए हैं

Another Goods Train Derailed in Odisha: ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर दूसरी बड़ी खबर है. बरगढ़ जिले के मेंधापाली पास सीमेंट से लादे मालगाड़ी के 6 डब्बे पटरी से डिरेल होकर उतर गई है. ट्रेन के पटरी से उतर जाने का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मालगाड़ी के डब्बे इधर उधर पड़े हुए हैं. हालांकि ट्रेन पटरी से कैसे डिरेल हुआ. इसके बारे में अब तक पता नहीं चल पाया है. मालगाड़ी के डब्बे डिरेल होने के बाद ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारी का बयान आया है. बयान में कहा गया कि यह एक निजी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा संचालित मालगाड़ी थी. जिसके कुछ डिब्बे फैक्ट्री परिसर के अंदर पटरी से उरे हैं. मामले में इसका रेलवे से कोई लेना देना नहीं है.

बता दें कि चार दिन पहले शुक्रवार को एक माल गाड़ी समेत तीन ट्रेनों की ओडिशा के बालासोर में टक्कर हुई. हादसे में 275 लोगों की जान गई है. वहीं करीब एक हजार लोग जख्मी हुए हैं. जख्मी लोगों का भी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बालासोर ट्रेन हादसे के बाद जांच में पाया गया है कि "इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव" के कारण हुआ है. जिसकी वजह से यह भीषण हादसा हुआ.

Video:

Video:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\