Anju Returned To India From Pakistan: भारत की अंजू बीते दिनों काफी चर्चा में थी. अंजू ने पाकिस्तान में नसरुल्लाह से शादी की है. अब वह पाकिस्तान से भारत लौट आई हैं. अटारी-वाघा बॉर्डर से अंजू उर्फ फातिमा भारत आई.
दरअसल राजस्थान के अलवर की रहने वाली अंजू ने 25 जुलाई को अपने फेसबुक बॉयफ्रेंड नसरुल्लाह से शादी कर ली थी. इससे पहले अंजू ने इस्लाम धर्म भी कबूल किया था. 34 वर्षीय अंजू उर्फ फातिमा, जुलाई से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रह रही थी. वहां से नसरुल्लाह और उसके दोस्तों के साथ उसकी कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.
अंजू के दो बच्चे हैं. एक 15 साल की बेटी और एक छह साल का बेटा है. अंजू के पति और बच्चों ने भी उसे काफी मना किया था कि वह पाकिस्तान न जाए. लेकिन आशिक नसरुल्लाह के इश्क में उसने किसी की एक न सुनी. यहां तक की उसने अपने पति को जमकर खरीखोटी सुनाई थी. बताया जाता है कि इसके बाद उसके घर वालों ने भी उसे अपनाने से इनकार कर दिया था.
BIG BREAKING - पाकिस्तान से भारत लौटी अंजू उर्फ फातिमा...अटारी-वाघा बॉर्डर से आई भारत, पाकिस्तान में नसरुल्लाह से की है शादी...#Anju #Pakistan #AtariBorder pic.twitter.com/84dm28xkuU
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) November 29, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)