Amit Shah Schools Owaisi: लोकसभा में अमित शाह ने ओवैसी की ली चुटकी, समझाया- क्या है राजद्रोह और देशद्रोह में अंतर, देखें वीडियो

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बुधवार को राजद्रोह और आतंकवाद का जिक्र कर विपक्षी दलों पर हमला किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि इन्होंने राजद्रोह का फायदा उठाया.

Bharatiya Nyaya Sanhita Bill: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बुधवार (20 दिसंबर) को राजद्रोह और आतंकवाद का  जिक्र कर विपक्षी दलों पर हमला किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि इन्होंने राजद्रोह का फायदा उठाया.

अमित शाह ने कहा कि राजद्रोह अंग्रेज लेकर आए थे और इस कारण हमारे स्वतंत्रता सेनानी सालों तक जेल में बंद रहे. पहली बार नरेंद्र मोदी सरकार ने ऐताहासिक निर्णय लेते हुए राजद्रोह की धारा 124क को पूर्णतया समाप्त कर दिया.

असदुद्दीन ओवैसी का किया जिक्र  

शाह ने कहा, ''ओवैसी साहब हंस रहे हैं. ओवैसी साहब मैं भी साइकोलॉजी पढ़ा हूं और विज्ञान का छात्र हूं. हम राज्दोह की जगह देशद्रोह लेकर आए. देश आजाद हो चुका है. लोकतांत्रिक देश है.  शासन का विरोध कोई भी कर सकता है. इसको लेकर किसी को जेल में नहीं जाना पड़ेगा. ओवैसी साहब कटाक्ष करते हुए हंस रहे हैं तो कहना चाहता हूं कि देश के खिलाफ कोई नहीं बोल सकता.' आप सरकार की जितनी चाहे आलोचना कर सकते हैं, लेकिन देश के खिलाफ कोई कुछ नहीं बोल सकता है. राष्ट्रहित सर्वोपरि है'

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\