लखनऊ के KGMU अस्पताल में वेंटिलेटर न मिलने से मरीज की मौत, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान

लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में वेंटिलेटर की कमी के कारण मरीज की मौत मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है. उन्होंने जांच का आदेश देते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही.

Lucknow KGMU News: लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में वेंटिलेटर की कमी के कारण मरीज की मौत मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है. उन्होंने जांच का आदेश देते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, ''केजीएमयू, लखनऊ के लॉरी कार्डियोलॉजी में मरीज को वेंटिलेटर न मिलने के कारण उसकी मृत्यु होने संबंधी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान ले लिया गया है. प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत वीसी, केजीएमयू, लखनऊ को पूरे प्रकरण की स्वयं जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही कार्यवाही की रिपोर्ट 4 दिन में के भीतर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.''

ये भी पढें: VIDEO: हार्ट अटैक के बाद केजीएमयू हॉस्पिटल में आईसीयू बेड नहीं मिलने से मरीज की मौत, मरीज का इलाज के लिए हाथ जोड़ने का वीडियो वायरल

डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\