UP: इटावा में कोयले से लदी मालगाड़ी पलटी, रेल रुट पर आवागमन पूरी तरह से ठप्प

कानपुर से नई दिल्ली जा रही कोयला लदी एक मालगाड़ी शनिवार की सुबह डिरेल हो गई. यह मालगाड़ी न्यू इकदिल स्टेशन से पहले पलट गई.

Etawah Train Derail: डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर कानपुर से नई दिल्ली जा रही कोयला (Coal) लदी एक मालगाड़ी (Goods Train) शनिवार की सुबह डिरेल हो गई. यह मालगाड़ी न्यू इकदिल स्टेशन से पहले पलट गई. मालगाड़ी के  करीब 12 वैगन पलटने से रेलवे ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. इस रेल रुट पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद उच्चाधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है. आनन फानन में कानपुर और टूंडला से सहायता ट्रेन को भी मंगवाया गया. वहीं अधिकारियों का कहना है कि अभी मामले में जांच जारी है.  इस घटना के बाद कई ट्रेनें देरी चल रही है. जिससे भीषण गर्मी में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उधर, रेलवे की टीम युद्ध स्तर पर ट्रैक से डिब्बे हटाने का काम कर रही है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\