ताजमहल परिसर में स्थित मस्जिद में बुधवार को सीआईएसएफ (CISF) ने चार युवकों को नमाज पढ़ते हुए पकड़ा. ये चारो युवक परिसर में बनी मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे. घटना शाम करीब पौने सात बजे की है. आपको बता दें कि इस मस्जिद में केवल शुक्रवार को ही नमाज पढ़ने की इजाजत है.

CISF ने चारो युवक को ताजगंज पुलिस के हवाले कर दिया है. चारों ही युवक ताजमहल देखने के लिए आगरा आए थे. इसमें से तीन युवक हैदराबाद के हैं और एक आजमगढ़ का निवासी है. शुक्रवार को ताजमहल में सिर्फ स्थानीय लोगों को आईडी दिखाने के बाद नमाज के लिए प्रवेश दिया जाता है.

इंस्पेक्टर ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गए युवकों का कहना है कि उन्हें इस नियम की जानकारी नहीं थी. ताजमहल घूमने आए थे. जानकारी होती तो वे ऐसा नहीं करते.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)