नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में भीषण ठंड के साथ कोहरे का अटैक जारी है. कम विजिबिलिटी के चलते रेल यातायात पर प्रभाव पड़ रहा है. भारतीय रेलवे ने मंगलवार को कहा कि 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. रेलवे विभाग ने अपने लेटेस्ट अपडेट में कहा, "कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 15 ट्रेनें देरी से चल रही हैं." इन ट्रेनों की लिस्ट आप नीचे ट्वीट में अटैच फोटो में देख सकते हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-NCR में तीन दिन तक सर्दी के सितम जारी रहेगा साथ ही शीतलहर चलेगी. लोगों को कोहरे की मार के साथ लोगों को ठिठुरन झेलनी होगी. IMD की मानें तो 18 जनवरी तक शीतलहर का प्रकोप रहेगा जबकि 19, 20 और 21 जनवरी को घना कोहरा छाया रहेगा.
15 trains running late in the Northern Railway region due to fog: Indian Railways pic.twitter.com/97iaxqcB6q
— ANI (@ANI) January 17, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)