Himachal Pradesh Rains: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ से हालात बिगडते जा रहे हैं. भारी बारिश की वजह से पूरे जिले में पानी ही पानी नजर आ रहा है. सड़के मानों नदी में तब्दील हो गई है. भारी बारिश की वजह से लोगों को जहां पर हैं. वहीं फंसे हुए हैं. उन्हें निकलने में भी दिक्कत हो रही है. मंडी में कल भारी बारिश के चलते 13 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 6 लापता हैं. मंडी उपायुक्त अरिंदम चौधरी के अनुसार लापता लोगों की तलाश के लिए NDRF की मदद से आज भी तलाशी अभियान जारी रहेगा.

वहीं एक दिन पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राज्य भर में भारी बारिश के कारण जानमाल के नुकसान और संपत्ति के नुकसान पर दुख व्यक्त करते हुए सभी जिला प्रशासन को राहत और बचाव अभियान चलाने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा, "संबंधित क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन के साथ युद्धस्तर पर राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)