Honey Singh Gets Death Threats: हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने दी धमकी, सबूत देकर पुलिस से मांगी मदद

रैपर और सिंगर हनी सिंह को कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने जान से मारने की धमकी दी है. बराड़ ने वॉइस नोट के जरिए धमकी दी है.

Honey Singh Gets Death Threats: रैपर और सिंगर हनी सिंह को कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने जान से मारने की धमकी दी है. बराड़ ने वॉइस नोट के जरिए धमकी दी है. हनी सिंह के ऑफिस की तरफ से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को शिकायत दी गई है. बताया जा रहा है कि सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की है. गोल्डी बरार वही गैंगस्टर है, जिसका नाम सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड में सामने आया था.

रैपर-म्यूजिक कंपोजर हनी सिंह ने कहा 'मौत से कौन नहीं डरता? मैं बहुत डरा हुआ हूं. यह पहली बार है जब मुझे इस तरह की धमकी मिली है. मुझे लोगों से बहुत प्यार मिला है. उन्होंने कहा "मैं अमेरिका में था जब मेरे प्रबंधक को धमकी भरे फोन आए जिसमें मुझे जान से मारने की धमकी दी गई थी. मैंने पुलिस आयुक्त को शिकायत दी है और उन्होंने कहा कि वे इसकी जांच करेंगे. मुझे लगता है कि स्पेशल सेल इसकी जांच करेगी. मैंने उन्हें सारी जानकारी और सबूत दे दिए हैं."

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\