Aamir Khan's ‘Laapataa Ladies’ Audition Viral: 'लापता लेडीज' में रवि किशन के रोल के लिए आमिर खान ने दिया था ऑडिशन, वायरल हुआ वीडियो (Watch Video)

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' में पुलिसवाले श्याम मनोहर के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था. हालांकि, बाद में यह रोल रवि किशन को मिल गया.

Aamir Khan's ‘Laapataa Ladies’ Audition Viral: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' में पुलिसवाले श्याम मनोहर के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था. हालांकि, बाद में यह रोल रवि किशन को मिल गया. अब आमिर खान के ऑडिशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस हैरान हैं. फिल्म की डायरेक्टर किरण राव ने पहले ही यह खुलासा किया था कि उन्होंने इस किरदार के लिए आमिर खान को कास्ट करने की सोची थी. लेकिन ऑडिशन के बाद उन्हें रवि किशन की परफॉर्मेंस ज्यादा प्रभावशाली लगी. Aamir Khan Dating Gauri Spratt: गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं आमिर खान, अपने जन्मदिन की प्रेस मीट में किया खुलासा

किरण राव का मानना था कि फिल्म को रियलिस्टिक टच देने के लिए किसी बड़े स्टार को लेना सही नहीं होगा, इसलिए उन्होंने इस किरदार के लिए रवि किशन को फाइनल किया.

रवि किशन बने पुलिस अफसर श्याम मनोहर

'लापता लेडीज' में रवि किशन ने पुलिस अफसर श्याम मनोहर की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. उनकी दमदार परफॉर्मेंस को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों से तारीफ मिली थी. अब जब आमिर खान के ऑडिशन का वीडियो सामने आया है, तो फैंस इसे लेकर चर्चा कर रहे हैं कि अगर आमिर इस रोल में होते तो फिल्म का लुक कैसा होता.

देखें 'लापता लेडीज' के लिए आमिर खान का ऑडिशन:

फिल्म को दर्शकों ने दिया शानदार रिस्पॉन्स

2024 में रिलीज हुई 'लापता लेडीज' को दर्शकों और समीक्षकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. फिल्म की कहानी, किरदारों की परफॉर्मेंस और किरण राव की बेहतरीन डायरेक्शन को काफी सराहा गया. अब देखना दिलचस्प होगा कि आमिर खान इस तरह के रियलिस्टिक किरदारों में कब नजर आते हैं और क्या वे भविष्य में किरण राव की किसी फिल्म में अभिनय करते हैं या नहीं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\