इंदौर में पीली Porsche स्पोर्ट्स कार से युवा को बाहर निकलना पड़ा महंगा, सुरक्षा कर्मियों ने लगवाई उठक बैठक तो लड़के ने दी ये सफाई (Watch Video)
स्पोर्ट्स कार से बाहर निकले लड़के से उठक-बैठक (Photo Credits: Twitter)

इंदौर: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मचा हाहाकार थमने का नाम नहीं ले रहा है, आलम तो यह है कि देश के विभिन्न इलाकों से कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हालांकि कोरोना संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है, जिसका दूसरा चरण चल रहा है और लोगों से लगातार घरों में रहने की अपील की जा रही है. बावजूद इसके लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एक युवक के लिए मास्क लगाए बगैर पीले रंग की Porsche Boxster स्पोर्ट्स कार लेकर सड़क पर निकलना काफी महंगा पड़ गया. सड़क पर पहले तो सुरक्षाकर्मी ने इस युवक को कार से निकलने के लिए कहा, उसके बाद उससे उठक-बैठक लगवाए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर खड़े सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मी इस युवक को गाड़ी साइड में लेने के लिए कहते हैं, फिर उसे गाड़ी से बाहर आने के लिए कहते हैं. गाड़ी से निकलने के बाद युवक से नीचे बैठने के लिए कहते हैं. युवक कुछ कहने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी एक न सुनते हुए पुलिसकर्मी उसे उठक-बैठक लगाने के लिए कहते हैं.

युवक से लगवाए उठक-बैठक 

हालांकि कई ट्विटर यूजर्स इस कार को फरारी समझ रहे हैं, जबकि यह Porsche Boxster स्पोर्ट्स कार है. अनुराग द्वारी नाम के एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि इंदौर में फरारी की सवारी करने निकले युवक को पुलिसकर्मी ने गाड़ी से बाहर निकालकर उठक बैठक लगवाए, जबकि वीडियो में नजर आ रही पीले रंग की यह कार फरारी नहीं बल्कि Porsche Boxster स्पोर्ट्स कार है.

फरारी नहीं ये है Porsche Boxster कार 

कहते हैं ना कि एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं और इस मामले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. जब पीले रंग की स्पोर्ट्स कार में सवार युवक से उठक-बैठक लगवाए जाने का वीडियो वायरल हो गया तब इस युवक को सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा. इस शख्स के अनुसार घटना का दूसरा पहलू कुछ और ही कहानी बयान कर रहा है. युवक का कहना है कि वो खाने की सामग्री जरूरतमंदों में बांट कर घर लौट रहा था, इस बीच पुलिसकर्मियों ने रोक लिया. शख्स का कहना है कि उसके पास कर्फ्यू पास और लाइसेंस भी था, बावजूद इसके उसकी एक न सुनी गई और उससे उठक बैठक कराई गई. यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच जमीन पर सोते हुए 2 पुलिस वालों की तस्वीर वायरल, यूजर्स ने की इन कोराना योद्धाओं की सराहना, आप भी देखें

वीडियो वायरल होने पर युवक ने दी सफाई

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. अब तक राज्य में कुल 1,952 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि इस संक्रमण के चलते 92 लोगों की मौत हो चुकी है. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण और मौत के सबसे ज्यादा मामले इंदौर से सामने आए हैं.