Women Dance Video: विदेशी महिला ने इंडियन गाने 'साजन जी घर आए' पर साड़ी में किया डांस, वीडियो वायरल
जर्मन महिना ने इंडियन गाने पर किया डांस (Photo: Instagram)

बॉलीवुड म्यूजिक के दुनिया भर में बहुत सारे फैन्स हैं. विभिन्न फिल्मों के पेप्पी नंबर हमें अपने पैरों को थपथपाने और धड़कनों के लिए थिरकने पर मजबूर कर देते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें केवल हम ही नहीं नाच रहे हैं. कई विदेशी भी बॉलीवुड गानों पर परफॉर्म करने की अपनी क्लिप शेयर करते हैं. अब ऐसी ही एक और क्लिप इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है. वीडियो में एक जर्मन महिला को फिल्म कुछ कुछ होता है के गाने साजनजी घर आए पर डांस करते हुए दिखाया गया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: कठपुतली की तरह डांस करती दिखी दुल्हन, हाथ में वरमाला लेकर दिखाए अजीबो-गरीब मूव्स

देखें वीडियो: