मोरनी को भगाकर उसके अंडे चुराने लगी महिला, तभी गुस्साए पक्षी ने कुछ इस अंदाज में सिखाया सबक (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर एक मोरनी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अंडों के पास बैठी मोरनी को भगाकर उसके अंडे चुराने लगती है, तभी मोरनी को गुस्सा आ जाता है और वो आक्रामक हो जाती है. गुस्साई मोरनी अंडे चुरा रही महिला के पास आती है और उसे जमीन पर गिराकर अपने अंडों की रक्षा करती है.
Peacock Viral Video: अपने बच्चों के लिए हर मां काफी प्रोटेक्टिव होती है, इसलिए जब भी बच्चे पर कोई मुसीबत आती है तो वो उसके लिए खुद को जोखिम मे डालने तक को तैयार रहती है. भले मां इंसान की हो, जानवर की हो या किसी पक्षी की. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मोरनी का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला अंडों (Eggs) के पास बैठी मोरनी को भगाकर उसके अंडे चुराने लगती है, तभी मोरनी को गुस्सा आ जाता है और वो आक्रामक हो जाती है. गुस्साई मोरनी अंडे चुरा रही महिला के पास आती है और उसे जमीन पर गिराकर अपने अंडों की रक्षा करती है. महिला को उसके किए की ऐसी सजा मिलती है कि शायद ही दोबारा वो कभी मोरनी के अंडों को चुराने के बारे में सोचे. इस वीडियो को देख लोग दंग हो गए हैं.
इस वीडियो को @issawooo नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2.8M व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- मोर ने अंडों की चोरी करने वाले को सही सबक सिखाया है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- जानवर भी अपने बच्चों से लगाव रखते हैं और यह बात इंसानों को भी समझ में आनी चाहिए. यह भी पढ़ें: Viral Video: मोरनी के अंडों को चुराने लगा शख्स, तभी हवा में उछलकर मोर ने सिखाया ऐसा सबक कि जिंदगी भर रहेगा याद
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मोरनी ढेर सारे अंडों के पास बैठी है, तभी एक महिला उसके पास पहुंचती है. महिला सबसे पहले मोरनी को उठाकर दूसरी तरफ फेंक देती है फिर जल्दी-जल्दी अंडों को समेटने लगती है. कुछ ही देर में गुस्साई मोरनी उड़ते हुए आती है और महिला को ऐसी टक्कर मारती है कि वो दूर जाकर गिरती है. गिराने के बाद मोरनी महिला पर अटैक करती है और अंडे चुराने के लिए उसे जिंदगी भर न भूलने वाला सबक सिखाती है.