Ghostly Figure: कुछ महीने पहले की गई पार्टी (Party) के दौरान दोस्तों के साथ क्लिक की गई तस्वीर में एक भूतिया आकृति (Ghostly Figure) दिखाई देने के बाद इंग्लैंड की महिला (England Woman) के होश उड़ गए और उसकी रातों की नींद हराम हो गई है. बताया जा रहा है कि घटना अक्टूबर की है, लेकिन इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि रेबेका ग्लासबोरो (Rebecca Glassborow) ने अपनी दोस्तों के साथ पार्टी की और सभी ने जमकर फोटोग्राफी भी करवाई. ग्रुप फोटो के साथ इस पार्टी का समापन हुआ, जिसमें एक भूतिया आकृति नजर आई. तस्वीर में डरावनी आकृति देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी हैरान हो गए हैं.
इंग्लैंड की रेबेका इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि जिस फ्लैट में तस्वीर ली गई थी वो प्रेतबाधित है, क्योंकि उस घर में किसी की मृत्यु हो गई थी. रेबेका इसी फ्लैट के ऊपर रहती हैं. उन्होंने कहा कि दोस्तों ने भी तस्वीर में भूतिया आकृति को देखकर कमरे की अच्छी तरह से जांच की, लेकिन बैकग्राउंड में उन्हें ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिससे यह आकृति दिखाई दे सके.
देखें तस्वीर-
यह तस्वीर वास्तव में काफी डरावनी है. महिला का कहना है कि तस्वीर में भूतिया आकृति को देखना काफी अजीब था. हम सब थोड़ा घबरा गए और कमरे के चारों और देखा कि यह क्या हो सकता है? हम नहीं जानते कि यह क्या है? हममे से कुछ ने कहा कि हमें लगता है कि यह लंबे भूरे बालों वाली महिला है. हमारे आसपास सचमुच कुछ भी नहीं थी और सिर्फ तस्वीरों में ही यह आकृति दिखाई दी.
इस फ्लैट में रहने वाले पड़ोसी ने कहा कि तुम्हे मरे हुए लोगों से ज्यादा जिंदा लोगों से डरना चाहिए, लेकिन मैं फ्लैट के ऊपर रहती हूं और इस वाकये के बाद से मेरी रातों की नींद हराम हो गई है. मैं जब रात में बिस्तर पर थी, तब ऐसा लग रहा था जैसे फ्लैट में डार्क फिगर मौजूद है. अब रेबेका की मानें तो इमारत प्रेतबाधित है और कभी-कभी उन्हें कुछ अजीबो-गरीब आवाजें सुनाई देती हैं.