Viral Video: इन दिनों देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और सर्दी के सितम से इंसान तो इंसान जानवरों (Animals) का हाल भी बेहाल हो रहा है. इंसान तो ठंड से बचने के लिए अपना जुगाड़ कर लेता है, लेकिन आवारा जानवर ठंड से ठिठुरने के लिए मजबूर होते हैं. हालांकि पालतू जानवर इस मामले में थोड़े खुशकिस्मत जरूर होते हैं, क्योंकि जिन घरों में वो रहते हैं, वहां उनकी देखभाल भी परिवार के सदस्य की तरह ही की जाती है. कुत्ते, बिल्ली जैसे पालतू जानवरों (Pet Animals) को लोग अपने घर-परिवार के सदस्य की तरह ही समझते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला न सिर्फ मां की तरह अपने कुत्ते (Dog) पर प्यार लुटाती है, बल्कि ठंड से बचाने के लिए उसे टोपी (Cap) भी पहनाती है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर champthe.gsd नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- वाकई इस पेट की देखभाल महिला बहुत अच्छे से कर रही है, जबकि दूसरे ने लिखा है- मम्मी कैप तो पहना दो, बस यह पहनाकर स्कूल मत भेजो... यह भी पढ़ें: Snowman Viral Video: क्या आपने कभी देखा है इतना प्यारा स्नोमैन, उसकी क्यूटनेस देख फिदा हो जाएंगे आप
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कड़ाके की सर्दी में एक कुत्ता घर में जमीन पर बैठा हुआ है, जब उसकी मालकिन उसे ठंड से परेशान देखती है तो उसे एक मंकी कैप पहना देती है और कुत्ता भी बच्चे की तरह चुपचाप टोपी पहन लेता है. महिला इस कुत्ते को एक मां की तरह ठंड से बचाने के लिए टोपी पहनाती है और वो भी एक अच्छे बच्चे की तरह टोपी पहनकर शांति से बैठ जाता है.