Florida में समंदर किनारे Dead Body देख महिला ने मदद के लिए पुलिस को किया फोन, जब पास जाकर देखा तो… (Watch Viral Pics)
फ्लोरिडा में एक बीच पर डेड बॉडी को देखकर महिला के होश उड़ गए और उसने आनन-फानन में मदद के लिए पुलिस को 911 पर कॉल किया. हिम्मत जुटाकर जब महिला उस डेड बॉडी के नजदीक पहुंची तो हकीकत जानकर उसके होश ही उड़ गए, क्योंकि समंदर किनारे पड़ी डेड बॉडी की वास्तविकता तो कुछ और ही निकली. इस घटना की तस्वीरों को फेसबुक पर पोस्ट किया गया है.
सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिससे घर बैठे देश और दुनिया में घट रही अजीबो-गरीब घटनाओं की जानकारी मिल जाती है. आए दिन सोशल मीडिया पर हैरान करने वाली तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में इंटरनेट पर ऐसी तस्वीरें तेजी से वायरल (Viral Pics) हो रही हैं, जिन्हें देख आप भी हैरान हो जाएंगे. बताया जा रहा है कि फ्लोरिडा (Florida) में एक बीच पर डेड बॉडी (Dead Body) को देखकर महिला के होश उड़ गए और उसने आनन-फानन में मदद के लिए पुलिस को 911 पर कॉल किया. हिम्मत जुटाकर जब महिला उस डेड बॉडी के नजदीक पहुंची तो हकीकत जानकर उसके होश ही उड़ गए, क्योंकि समंदर किनारे पड़ी डेड बॉडी की वास्तविकता तो कुछ और ही निकली. इस घटना की तस्वीरों को Ocean Hour नाम के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया है.
इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि स्वयंसेवक कैथलीन फ्लोरिडा के पेरिडो की बीच के इंटरकोस्टल साइड पर सैर कर रही थी, तभी उसने समंदर किनारे पड़ी एक डेड बॉडी को देखा, जिसके बाद उसने पुलिस को बुलाने के लिए 911 पर कॉल किया, लेकिन बाद में पता चला कि डेड बॉडी वास्तव में एक पुतला था, जिसके ऊपर समुद्री कचरे का अंबार सा लग गया था. इन तस्वीरों को देखकर किसी का भी भयभीत होना लाजमी है. यह भी पढ़ें: समुद्र तट पर 15 फुट के एक रहस्यमय जीव का शव देख उड़े लोगों के होश, वायरल तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे हैरान
देखें वायरल तस्वीरें-
गौरतलब है भयभीत करने वाली इन तस्वीरों को 16 नवंबर को फेसबुक पर शेयर किया गया था, जिसे देख लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. किसी ने लिखा है कि इसे देखकर तो मैं भी डर गया, पता नहीं महिला का क्या हाल हुआ होगा. वहीं एक यूजर ने कहा कि वो इस डेड बॉडी को हैलोवीन डेकोरेशन के लिए अपने घर ले जाना पसंद करेगा. बहरहाल, तस्वीरों को देखकर आपको भी यही लगेगा कि यह एक डेड बॉडी ही है, लेकिन करीब से देखने पर पता चलता है कि यह एक पुतला है.