Viral Video: रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर वैसे तो ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की की खबरें आए दिन सुनने को मिलती रहती हैं. कई बार ट्रेन में चढ़ने के दौरान मारपीट तक की नौबत आ जाती है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. इस वीडियो में एक कपल दिखाई दे रहा है, जिनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो जाती है. महिला (Woman) इस कदर गुस्सा हो जाती है कि वो एक झटके में पति (Husband) को उठाकर जमीन पर पटक देती है और उसके सीने पर बैठकर थप्पड़ों की बरसात करने लगती है. पति की कुटाई करती महिला के इस वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 275.2k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- WWE का नया चैंपियन, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- यात्रीगण कृपया ध्यान दें, क्लेश प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर चल रहा है, जिन-जिन यात्रियों को क्लेश का आनंद लेना हो वो अपना-अपना स्थान ग्रहण करें. यह भी पढ़ें: Snake In Cauliflower! शख्स को फूलगोभी में मिला कोबरा, सब्जी में सांप मिलने के बाद सदमे में लोग, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
We want aazadi from Ghar ke kalesh this Independence day, till then enjoy this kalesh b/w a Husband and Wife on Railway station https://t.co/IEdfMnw2pc pic.twitter.com/1i4Bw9fAOk
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 13, 2023
वायरल हो रहा यह वीडियो किस रेलवे स्टेशन का है, फिलहाल इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई है, लेकिन पति-पत्नी की इस लड़ाई को देख लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे स्टेशन पर एक शख्स की पत्नी अपना बैग उठाकर जाने लगती है, तभी उसका पति अपनी पत्नी का रास्ता रोकते हुए कुछ बोलता है, जिसके बाद पत्नी हमलावर हो जाती है. पत्नी गुस्से से तिलमिलाकर अचानक से पति को जोरदार थप्पड़ जड़ देती है, फिर उसे उठाकर जमीन पर पटक देती है और उसके सीने पर बैठकर थप्पड़ों की बरसात करने लगती है.