Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई वीडियो वायरल होते है. जिसमें कई बार वीडियो देखकर हमें गुस्सा आता है तो वही कई बार ऐसे वीडियो सामने आते है. जिसकों देखकर हमें अच्छा लगता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में आप देख सकते है की एक शख्स उफनती नदी में बहते हुए जा रहा है है और इसी दौरान एक महिला दौड़कर आती है और उसकी तरफ अपनी ओढ़नी फेंकती है और डूब रहा शख्स ओढ़नी को पकड़कर बाहर निकल जाता है. जिसके कारण उसकी जान बच जाती है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिला की तारीफ में लोग जमकर कमेंट कर रहे है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी महिला की तारीफ़ करे बिना नहीं रहेंगे. ये भी पढ़े :Video: उफनती नदी पार करना युवकों को पड़ा महंगा! बह गई बाइक, लड़कों की बाल बाल बची जान, झांसी के गौरारी गांव की घटना
महिला ने डूबते युवक की जान बचाई
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर the_ultimate_trolls_ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को कुछ ही घंटो में 1 लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. एक ने कमेंट करते हुए लिखा है ,' जिस दुपट्टे को लोग हटा देते है ,आज उसी दुप्पट्टे ने शख्स की जान बचाई, दुसरे ने लिखा ,' सलाम है महिला को , ये असली क्वीन है, तीसरे ने कमेंट करते हुए लिखा ,' ये भगवान है.