Video: उफनती नदी पार करना युवकों को पड़ा महंगा! बह गई बाइक, लड़कों की बाल बाल बची जान, झांसी के गौरारी गांव की घटना
Credit -(Twitter -X )

Video: मानसून में नदी ,नाले उफान पर है, ऐसे में नदी को पार करना जोखिम भरा होता है, बावजूद इसके कई लोग जान जोखिम में डालते है, ऐसा ही एक वीडियो झांसी के बड़ागांव थाने क्षेत्र के गौरारी गांव से सामने आया है. जहां पर बाइक सवारों को नदी से पुलिया पार करना महंगा पड़ गया.

इस दौरान इन युवकों की बाइक नदी के तेज बहाव में बह गई. जबकि इन तीनों की जान बाल-बाल बची है. वीडियो में देखा जा सकता है की कुछ युवक बाइक को नदी में बहने से रोकने की भरपूर कोशिश करते है, लेकिन पानी के आगे ये बेबस हो जाते है और इनकी आंखो के सामने इनकी बाइक नदी में बह जाती है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये भी पढ़े :Video: ड्राइवर की लापरवाही!उफनती नदी से वाहन निकालने की कोशिश में पानी में समा गया डंपर, उत्तरप्रदेश के महोबा की क्योलारी नदी की घटना

नदी के तेज बहाव में बह गई बाइक 

इस घटना में गौरारी गांव में नदी के ऊपर से पानी बह रहा था, पानी का बहाव काफी तेज था, बावजूद इसके तीनों युवक बाइक पार करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन पानी का बहाव काफी तेज होने की वजह से उनकी बाइक बहने लगी. युवकों ने बाइक को बचाने का काफी प्रयास किया,लेकिन नदी में बाइक बह गई. इसके बाद युवक भी पुल पार करके बाहर आ गए.

उत्तरप्रदेश में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए है. नदी, नाले उफान पर होने की वजह से प्रशासन ने कई जगहों पर नदी , नालों के पुल बंद भी किए है. इसके साथ ही नदी, नालों के पुल को पार न करने की अपील भी की है. बावजूद इसके लोग अपनी जान को जोखिम में डाल रहे है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @tusharcrai नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.