Video: उत्तरप्रदेश राज्य में कई जगहों पर जमकर बारिश हो रही है. कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए है. नदी , नाले उफान पर है. ऐसे में महोबा के क्योलारी नदी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक डंपर पानी में समा गया. वीडियो में देखा जा सकता है की , एक डंपर चालक नदी को पार कर रहा है, जबकि नदी का पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा है.
इसके बावजूद डंपर चालक लापरवाही दिखाते हुए डंपर को निकालने की कोशिश करता है और देखते ही देखते ये डंपर पानी में समा जाता है, सड़क छोटी होने की वजह से और पानी का बहाव तेज होने की वजह से ड्राइवर समझ नहीं पाता और डंपर पानी में डूब जाता है. गनीमत है की जब डंपर डूब रहा होता है, तो ड्राइवर और क्लीनर खिड़की से बाहर कूदकर अपनी जान बचा लेते है. इस पूरी घटना को लोगों ने अपने मोबाइल में शूट कर लिया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. ये भी पढ़े :Video: उत्तरप्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, सड़क, घर सभी पानी में डूबे, लखीमपुर खीरी में सैकड़ो गांव बाढ़ की चपेट में आएं
नदी में बह गया डंपर
देखिए लापरवाही का नतीज़ा 🙄😯😯
महोबा 😬
पानी मे डूबे पुल को कभी पार मत करे
पुल के ऊपर से बह रहे पानी में पुल पार करते समय क्योलारी नदी में ट्रक बह गया।
चालक और क्लीनर ने किसी तरह तैरकर बचाई अपनी जान।#महोबा #Mahoba #बुंदेलखंड #पनवाड़ी #bundelkhand #jhansi #hameerpur #rain pic.twitter.com/YOBmBQrY94
— POOR FARMER (@Ramashankar1998) September 21, 2024
उत्तरप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश के कारण पनवाड़ी विकासखंड क्षेत्र के बुढ़ेरा गांव से निकली क्योलारी नदी उफान है और इस पुलिया से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो चूका है.लेकिन इस डंपर चालक ने पानी का बहाव कम होने का इंतजार नहीं किया और उफनती नदी पार करने की कोशिश की, जिसके कारण इसकी जान के साथ -साथ क्लीनर की जान भी धोके में आ गई थी, लेकिन किसी तरह दोनों की जान बच गई. वीडियो में देखा जा सकता है, जब डंपर डूबने लगता है तो सड़क के उस पार खड़े लोग आवाज लगाते है की ,' खिड़की से कूद जाओं.
नदी का जलस्तर बढ़ने की जानकारी मिलने के बाद सुचना मिलने पर राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार, नायब तहसीलदार ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से पुलिया पार न करने की अपील की है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @Ramashankar1998 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.