सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में अधिकांश लोग मैसेजिंग ऐप (Messaging App) पर एक-दूसरे से चैट (Chat) करना पसंद करते हैं. हालांकि दो लोगों के बीच चैट पर क्या बात हो रही है, ये उनका निजी मामला होता है. ऐसे में जरा सोचिए अगर आपने किसी से चैट की है और उस चैट को सामने वाला सोशल मीडिया पर शेयर कर दे तो आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है यह आपकी निजता के साथ छेड़छाड़ होगी, जिसे आप बर्दाश्त नहीं करेंगे. एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला हाल ही में सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार, दुबई (Dubai) की एक कोर्ट ने 40 वर्षीय महिला को पति की प्राइवेसी (Privacy) के साथ छेड़छाड़ के आरोप में दोषी करार देते हुए उस पर करीब 42 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.
बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति से हुई चैट को ही सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया, बल्कि उसने अपने पति का फोन नंबर भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसके बाद यह मामला अदालत की दहलीज तक जा पहुंचा. जब पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश की तो पता चला कि महिला ने अपने पति से हुई चैट की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड की थीं, जिसके बाद पीड़ित पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ दुबई के एक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. यह भी पढ़ें: Shocking! चैन से सोने के लिए मां ने खतरे में डाली बीमार बच्चे की जान, मासूम के साथ किया कुछ ऐसा, जानकर उड़ जाएंगे होश
पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने चैट शेयर करके उसकी प्राइवेसी के साथ छेड़छाड़ की है. कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान पत्नी ने अपने ऊपर लगे इस आरोप से इनकार किया है. पत्नी ने दलील दी कि वो अपने फ्लैट पर थी और फोन पर एक ऐप के जरिए अपने पति की बहनों के साथ तलाक के भत्ते के समाधान पर बात कर रही थी. बता दें कि महिला और उसके पति के तलाक केस भी चल रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट की सुनवाई के दौरान पत्नी ने आखिरकार अपना गुनाह कुबूल करते हुए कहा कि उसने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों की फोटोज और अपने पति के साथ हुई चैट की फोटोज शेयर की थी, लेकिन उसे इस बात का जरा सा भी अंदेशा नहीं था कि यह मामला कोर्ट तक पहुंच जाएगा.