VIDEO: सफेद ड्रेस और खुले बाल... यूएई में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का अनोखा स्वागत; वीडियो वायरल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का दौरा किया. इस दौरान उनके स्वागत का नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, ट्रंप के स्वागत में यूएई की दर्जनों महिलाएं सफेद पारंपरिक ड्रेस में एयरपोर्ट के बाहर कतारबद्ध खड़ी थीं.
Trump's UAE Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का दौरा किया. इस दौरान उनके स्वागत का नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, ट्रंप के स्वागत में यूएई की दर्जनों महिलाएं सफेद पारंपरिक ड्रेस में एयरपोर्ट के बाहर कतारबद्ध खड़ी थीं. उनके लंबे काले बाल खुले हुए थे. जैसे ही ट्रंप अंदर दाखिल हुए, इन महिलाओं ने ड्रम की बीट्स पर गाते हुए अपने बालों को लहराना शुरू कर दिया. इस पूरी परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर सवाल भी पूछ रहे हैं कि ये किस तरह की परंपरा है?
जानकारी के अनुसार, इस डांस का नाम है 'अल-अय्याला', जो यूएई और ओमान की एक पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुति है. इस नृत्य को यूनेस्को ने भी सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता दी है.
ये भी पढें: ‘मैंने जंग नहीं रुकवाई…’, भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे ट्रंप
ट्रंप के स्वागत में यूएई की महिलाओं का अनोखा डांस
क्या होता है अल-अय्याला डांस?
अल-अय्याला डांस आमतौर पर शादियों, राष्ट्रीय पर्वों और खास मेहमानों के स्वागत में किया जाता है. इसमें एक तरफ पुरुष ड्रम और तलवारों के साथ खड़े होते हैं, वहीं महिलाएं पारंपरिक कपड़ों में लयबद्ध तरीके से अपने बाल लहराकर परफॉर्म करती हैं. यह डांस न सिर्फ मनोरंजन का जरिया है, बल्कि इसमें कविता, संगीत और सामूहिक भावनाओं का सुंदर समावेश होता है.
ट्रंप के स्वागत के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ. एक तरफ महिलाएं गा रही थीं और बाल लहरा रही थीं, वहीं उनके पीछे खड़े पुरुष ढोल और तलवारों के साथ ताल दे रहे थे.
'अजीब' और 'चौंकाने वाला'
सोशल मीडिया पर इस परफॉर्मेंस को लेकर दो तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे संस्कृति और मेहमाननवाजी की मिसाल बता रहे हैं, तो कुछ इसे 'अजीब' और 'चौंकाने वाला' कह रहे हैं. लेकिन जो भी हो, ये साफ है कि ट्रंप का स्वागत यूएई ने खास अंदाज में किया, जो लंबे वक्त तक याद किया जाएगा.
ट्रंप इस समय गल्फ क्षेत्र के दौरे पर हैं और यह यूएई उनकी यात्रा का अंतिम पड़ाव था. इससे पहले वो सऊदी अरब और कतर जा चुके हैं. यूएई में ट्रंप ने 200 अरब डॉलर के समझौते की घोषणा की और दोनों देशों के बीच AI सेक्टर में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी.