तेज रफ्तार में स्केटिंग करते समय भैंसों के झुंड से जा टकराया शख्स, फिर जो हुआ... Viral Video देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स तेज रफ्तार में स्केटिंग करते-करते भैंसों के झुंड से जा टकराता है, उसके बाद जो होता है, उसे देखने के बाद आप भी हंसते-हंसते लोटपोट होने पर मजबूर हो जाएंगे.
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर ऐसे फनी वीडियोज वायरल (Viral Videos) होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं. वैसे आपने वो कहावत तो सुनी होगी कि आ बैल मुझे मार, लेकिन क्या आपने यह कहावत सुनी है कि आ भैंस मुझे मार... अगर नहीं सुनी है तो इसका जीता जागता उदाहरण अपनी आंखों से ही देख लीजिए. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स तेज रफ्तार में स्केटिंग (Skating) करते-करते भैंसों के झुंड (Herd of Buffalos) से जा टकराता है, उसके बाद जो होता है, उसे देखने के बाद आप भी हंसते-हंसते लोटपोट होने पर मजबूर हो जाएंगे. यह वीडियो इतना मजेदार है कि यह लोगों का ध्यान तेजी से अपनी तरफ खींच रहा है.
इस वीडियो को pranalchavan_ नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- इसके कहते हैं आ बैल मुझे मार, जबकि दूसरे ने लिखा है- भाई एक बार रुक कर चेक तो कर लेते कि भैंस को लगी तो नहीं है. यह भी पढ़ें: जहरीले किंग कोबरा को चाटकर प्यार करती दिखी गाय, प्रेम से जीता सांप का विश्वास (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क पर स्केटिंग कर रहा है. इसी दौरान वो अपने शरीर को पूरी तरह से मूव करता है. शख्स जहां स्केटिंग कर रहा है, वहां सामने से भैंसों का झुंड आ रहा है, लेकिन शख्स कहां रुकने वाला था, वो अपनी स्पीड में भैंसों की तरफ बढ़ता है और अचानक जाकर उनसे टकरा जाता है. शख्स के करीब पहुंचते ही कुछ भैंसे साइड हो गईं, लेकिन एक भैंस वहीं खड़ी रही और शख्स उससे टकराते हुए दूसरी तरफ धड़ाम से जा गिरा.