Anaconda Vs Crocodile: जब विशालकाय एनाकोंडा ने चारों ओर से मगरमच्छ को जकड़ लिया, जानें क्या हुआ इस भयंकर लड़ाई का अंजाम
एक फोटोग्राफर ने विशालकाय एनाकोंडा और मगरमच्छ के बीच हुई भयंकर लड़ाई के दिल दहला देने वाले मंजर को अपने कैमरे में कैद कर लिया. बताया जा रहा है कि एनाकोंडा और मगरमच्छ के बीच करीब 40 मिनट तक संघर्ष चलता रहा और फोटोग्राफर ने इसकी तस्वीरें अपने कैमर में कैद कर ली.
Anaconda Vs Crocodile: जंगली जीवन इंसानी जीवन से काफी अलग होता है, जंगल या पानी में रहने वाले जीवों को अक्सर अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए एक-दूसरे से लड़ते हुए देखा जाता है. इसी कड़ी में एक फोटोग्राफर ने विशालकाय एनाकोंडा (Anaconda) और मगरमच्छ (Crocodile) के बीच हुई भयंकर लड़ाई के दिल दहला देने वाले मंजर को अपने कैमरे में कैद कर लिया. बताया जा रहा है कि एनाकोंडा और मगरमच्छ के बीच करीब 40 मिनट तक संघर्ष चलता रहा और फोटोग्राफर (Photographer) ने इसकी तस्वीरें अपने कैमर में कैद कर ली. डेली मेल यूके की रिपोर्ट के अनुसार, मगरमच्छ और एनाकोंडा के बीच की लड़ाई के इस मंजर को अमेरिका के किम सुलिवन ने ब्राजील के कुईआबा नदी के किनारे ली थी.
बताया जाता है कि किम सुलिवन पिछले महीने यानी सितंबर में नदी के किनारे फोटोग्राफी के लिए गए थे, लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि अगले ही पल उनके कैमरे में क्या कैद होने वाला है. किम सुलिवन का कहना है कि उन्होंने इस तरह का नजारा पहले कभी नहीं देखा था. दोनों की भयंकर लड़ाई के दौरान एनाकोंडा ने मगरमच्छ को चारों ओर से जकड़ लिया और इसके बाद जो हुआ वो हैरान करने वाला था. यह भी पढ़ें: क्या आपने कभी सांप को अंडे से निकलते देखा है? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह अद्भुत वीडियो (Watch Viral Video)
देखें तस्वीरें-
एनाकोंडा के शिकंजे में फंसा मगरमच्छ आखिरकार जब खुद को छुड़ा नहीं पाता है तो वो पानी के भीतर चला जाता है और कुछ पल बाद वो अचानक ऊपर आता है, लेकिन तब वो एनाकोंडा के शिकंजे से मुक्त दिखाई देता है. दरअसल, इस लड़ाई को जमीन पर मगरमच्छ जीत नहीं सकता था, इसलिए वो पानी में उतर गया और एनाकोंडा भी पानी के भीतर चला गया. कुछ देर बाद दोनों की यह लड़ाई बिना किसी नतीजे के ही खत्म हो गई.