Crow Viral Video: कौए को लगी प्यास तो इंसानों की तरह नल खोलकर पीने लगा पानी, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल

घड़े से पानी पीने वाले कौए की कहानी तो काफी पुरानी है, लेकिन क्या आपने कभी कौए को नल से पानी पीते हुए देखा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक कौए का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्यासा कौआ नल खोलकर इंसानों की तरह पानी पीता हुआ दिखाई दे रहा है. इस मनमोहक वीडियो को ट्विटर पर @Vidurji नाम की आईडी से शेयर किया है.

नल खोलकर पानी पीने लगा कौआ (Photo Credits: Twitter)

Crow Viral Video: प्यासे कौए (Thirsty Crow) की कहानी तो आपने स्कूल के दिनों में पढ़ी होगी जो घड़े में कंकड़ भरकर उसे मौजूद पानी पीकर अपनी प्यास बुझाता है. इस कहानी से यह पता चलता है कि कौए (Crow) के पास भी दिमाग होता है, जिसका इस्तेमाल वो वक्त पड़ने पर जरूर करता है. घड़े से पानी पीने वाले कौए की कहानी तो काफी पुरानी है, लेकिन क्या आपने कभी कौए को नल से पानी पीते हुए देखा है. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक कौए का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक प्यासा कौआ नल खोलकर इंसानों की तरह पानी पीता हुआ दिखाई दे रहा है. इस मनमोहक वीडियो को ट्विटर पर @Vidurji नाम की आईडी से शेयर किया है.

इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- जल जीवन मिशन- हर घर जल, हर घर में शुद्ध नल का पानी और कोई भी सीधे नल से पानी पी सकता है. करीब 30 सेकेंड से इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 3.3K व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. यह भी पढ़ें: ग्लास में फंसी चीज को निकालने के लिए कौए ने लगाया गजब का जुगाड़, Viral Video देख लोग हुए पक्षी के कायल

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्यासा कौआ नल के पास पहुंचता है और वो नल के ऊपर बैठ जाता है. इसके बाद कौआ अपनी चोंच से नल को खोल देता है और इंसानों की तरह पानी पीने लगता है. लोग इस बात से हैरान नजर आ रहे हैं कि आखिर कौए को कैसे पता कि नल कैसे खोला जाता है और उससे पानी आता है. इस वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि जरूरत पड़ने पर पशु-पक्षी अपने दिमाग का इस्तेमाल बिल्कुल इंसानों की तरह करते हैं.

Share Now

\