Baby Elephant Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर हाथियों (Elephants) के कई दिलचस्प और मनमोहक वीडियो आए दिन वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. खासकर नन्हे हाथियों की मस्ती और उनकी अटखेलियों को देखना लोग काफी पसंद करते हैं. इंटरनेट पर भी नन्हे हाथियों के मनमोहक वीडियोज की भरमार है. इसी कड़ी में एक नन्हे हाथी (Baby Elephant) का जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नन्हा हाथी मस्ती में न सिर्फ झूमता है, बल्कि वो अपने सूंड और कानों को हिलाकर जबरदस्त अंदाज में डांस (Baby Elephant Dance) कर रहा है. इस वीडियो को शेल्ड्रिक वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. यह वीडियो वाकई इतना मजेदार है कि इसे देखकर आपका दिन बन जाएगा.
इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- हाथी की खुशी ऐसे दिखती है. इस वीडियो के बाद बोंडेनी बहुत बड़ा हो गया है, लेकिन उसके पास अभी भी वही जोई डे विवर है. वास्तव में वह सबसे हंसमुख प्राणियों में से एक है, जिसे हम जानते हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 40,795 लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Baby Elephant Playing Peekaboo: लुका छुपी खेलते हुए बेबी एलीफैंट का क्लिप वायरल, क्यूट वीडियो देख बन जाएगा दिन
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी का बच्चा मस्ती में झूम रहा है. वो अपने हार्ट शेप वाले कान को फड़फड़ाते हुए दौड़ता है और सूंड हिलाकर जबरदस्त अंदाज में डांस करता है. वो किसी की परवाह किए बगैर अकेले ही अपनी कंपनी को एन्जॉय कर रहा है और डांस करके अपने समय का आनंद लेता दिख रहा है.