Octopus Viral Video: समंदर की गहराइयों में मौजूद सीप से मोती निकलता है, ये तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आपने मोती (Pearl) देने वाले सीप (Oyster) के अंदर किसी ऑक्टोपस (Octopus) को अपना घर बनाते देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक ऑक्टोपस तनावग्रस्त होने पर अकेले रहने के लिए सीप में घुसकर उसे अपना घर बना लेता है और फिर अपने लचीले पैरों की मदद से उसे बंद कर लेता है. समंदर के बीचोंबीच ऑक्टोपस को यह कारनामा करते देख लोग हैरान हो रहे हैं. इस वीडियो को @TheFigen_ नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- जब ऑक्टोपस तनावग्रस्त होते हैं, तो वे आमतौर पर ज्यादा दिखाई नहीं देना चाहते.
शेयर किए जाने के बाद से अब तक 1.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- ऑक्टोपस को प्राइवेसी पसंद है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- निजी जीवन सबसे पहले आता है, जबकि तीसरे ने लिखा है- वे सीपियों में छिपते हैं? अरे वाह... यह भी पढ़ें: Octopus Steals Camera: ऑक्टोपस ने ऑस्ट्रेलियाई गोताखोर का गोप्रो कैमरा चुराया, पानी के नीचे की लड़ाई देखें वीडियो
देखें वीडियो-
When octopuses are stressed, they generally don't want to be seen much.pic.twitter.com/iEVujjC9a9
— Figen (@TheFigen_) September 21, 2023
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऑक्टोपस अपने लचीले पैरों की मदद से पहले तो सीप में दाखिल होता है, फिर उसमें घुसने के बाद वो अपने पैरों की मदद से सीप को बंद करने की कोशिश करता है. देखते ही देखते वो सीप को बंद करके खुद को उसमें छुपा लेता है, ताकि वो किसी को नजर न आ सके. ऑक्टोपस के इस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं.