Viral Video: शख्स ने डंडे से मारा तो भागकर मां के पास छुप गया नन्हा हाथी, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स हाथी को डंडे से मारता है तो वो दौड़कर अपनी मां के पास छुप जाता है. यह वीडियो इतना मनमोहक है, जो लोगों के दिलों को लुभा रहा है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.

मां के पास छुपा नन्हा हाथी (Photo Credits: X)

Baby Elephant Viral Video: मां (Mother) और उसके बच्चे का रिश्ता इस संसार के सभी रिश्तों में सबसे खूबसूरत और प्यारा होता है. चाहे इंसानों के बच्चे हो या फिर किसी जानवर के, मां की ममता अपनी संतान के लिए एक जैसी ही होती है. बचपन में जब बच्चों को शरारत करने पर डांट पड़ती है तो वो दौड़कर अपनी मां की आंचल में छुप जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स हाथी (Elephant) को डंडे से मारता है तो वो दौड़कर अपनी मां के पास छुप जाता है. यह वीडियो इतना मनमोहक है, जो लोगों के दिलों को लुभा रहा है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.

इस वीडियो को @Pratimach_98 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मां की छाया, जिंदगी का सबसे बड़ा सहारा. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 92k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: नन्हे हाथी को मिला उसका पसंदीदा खिलौना, यूनिकॉर्न के साथ खेलते गजराज का मनमोहक वीडियो हुआ वायरल

शख्स ने डंडे से मारा तो भागकर मां के पास छुप गया नन्हा हाथी

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हथिनी और उसका बच्चा एक दुकान के सामने खड़े हैं. दुकान के बाहर पानी की बोतलें रखी हैं, जिसे नन्हा हाथी अपनी सूंड से खींचने की कोशिश करता है, लेकिन तभी एक शख्स आता है और उसे डंडे से मारता है. शख्स को देखकर नन्हा हाथी घबराकर अपनी मां के पास भाग जाता है और अपनी मां के साए में छुप जाता है.

Share Now

\