केयरटेकर पर शख्स ने किया हमला तो उसे बचाने के लिए दौड़ा चला आया हाथी, Viral Video देख बन जाएगा दिन
अगर मालिक पर कोई मुसीबत आ जाए तो हाथी खुद को जोखिम में डालकर उसकी रक्षा करते हैं. इसी कड़ी में हाथी एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो अपने केयरटेकर को बचाने के लिए दौड़कर उसके पास पहुंचता है.
Elephant Viral Video: हाथियों (Elephants) को जंगल के सबसे समझदार जानवरों में से एक माना जाता है, जो जंगल में झुंड में रहना पसंद करते हैं. हालांकि हाथियों के इंसानों के साथ भी सदियों से अच्छे संबंध देखने को मिले हैं. हाथियों और इंसानों के बीच दोस्ताना रिश्ते के उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. ये बजुबान जानवर अपने मालिक से न सिर्फ प्यार करते हैं, बल्कि किसी मुश्किल घड़ी में उनका साथ भी देते हैं और अगर मालिक पर कोई मुसीबत आ जाए तो हाथी खुद को जोखिम में डालकर उसकी रक्षा करते हैं. इसी कड़ी में हाथी का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो अपने केयरटेकर को बचाने के लिए दौड़कर उसके पास पहुंचता है.
इस वीडियो को pubity नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन के जरिए जानकारी दी गई है कि 17 साल के हाथी के केयरटेकर पर जैसे ही हमला हुआ, वह उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 1,670,590 लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: जब केयरटेकर के साथ जमकर मस्ती करने लगा हाथी, मजेदार वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स हाथी के केयरटेकर को मारने की एक्टिंग करता है. जैसे ही शख्स केयरटेकर को मारने की एक्टिंग करता है, वैसे ही दूर खड़े हाथी की नजर उस पर पड़ती है. हाथी अपने केयरटेकर की मदद के लिए दौड़ता हुआ उसके पास पहुंचता है. वहीं हाथी की आक्रामकता को देखते हुए केयरटेकर से भिड़ने वाला शख्स फौरन वहां से भाग निकलता है.