जब स्नैक्स के पैकेट में फंस गई नन्ही मैना, काफी देर तक निकलने के करती रही कोशिश लेकिन… (Watch Viral Video)
स्नैक्स के पैकेट में फंसी मैना (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर पक्षियों (Birds) के कई दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें से कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं तो कई वीडियो किसी खास वजह से हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे, क्योंकि इसके लिए कहीं न कहीं हम ही जिम्मेदार हैं. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक मैना (Myna) स्नैक्स के पैकेट (Packet of Snakes) में फंसी हुई दिखाई दे रही है, जो काफी देर तक खुद को प्लास्टिक से निकालने की जद्दोजहद करती है, लेकिन निकल नहीं पाती है फिर एक शख्स उसकी जान बचाता है. यह वी़डियो तेजी से सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर एक बार फिर से प्रदूषण और उसके गंभीर नतीजों को लेकर बहस छिड़ गई है. इस वीडियो को अफरोज शाह नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक मैना का सिर प्लास्टिक के पैकेट में फंस जाता है और वो खुद को बाहर निकालने के लिए जद्दोजहद करती दिख रही है. इस वीडियो को अब तक 14K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 574 लोगों ने रीट्वीट और 808 लोगों ने लाइक किया है. यह भी पढ़ें: Viral: लड़की को हुआ चिम्पैंजी से प्यार, मिलने न आने पर हो जाता है उदास

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मैना प्लास्टिक के पैकेट के भीतर फंस गई है, जो खुद को बाहर निकालने की हर संभव कोशिश कर रही है. इस बीच एक शख्स की नजर मैना पर पड़ती है और वो उसके सिर से पैकेट हटाकर उसकी जान बचाता है. शख्स ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- प्लास्टिक प्रदूषण के कारण पशु और पक्षी बेहद पीड़ित हैं. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान नजर आ रहे हैं और प्रदूषण के लेकर एक बार फिर से बहस छिड़ गई है.