दरवाजा खोलते ही सामने नजर आया ब्लैक किंग कोबरा, नागराज को देखते ही घबराकर भागने लगी बच्ची (Watch Viral Video)
दरवाजा खोलते ही बच्ची को दिखा किंग कोबरा (Photo Credits: Instagram)

King Cobra Viral Video: सांप (Snake) का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों के पसीने छूटने लगते हैं और उस पर भी अगर किंग कोबरा जैसे खतरनाक सांप से पाला पड़ जाए तो फिर क्या कहना? जी हां, दुनिया के सबसे घातक और जहरीले सांपों में शुमार किंग कोबरा का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं और अगर यह सांप सामने आ जाए तो फिर लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बच्ची जैसे ही कमरे का दरवाजा खोलती है, सामने उसे फन फैलाए हुए ब्लैक किंग कोबरा (Black King Cobra) नजर आता है, जिसे देखते ही बच्ची की डर के मारे हालत खराब हो जाती है और वो वहां से भागने लगती है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @dientuhaitien नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- फर्श की वजह से सांप तेजी से न तो भाग सका और न ही तेजी से पलट कर काट सका, यही वजह है कि शायद यह बच्ची सही सलामत है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- बच्ची बहुत किस्मत वाली है, जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- शुक्र है सांप पीछे नहीं पलटा. यह भी पढ़ें: खतरनाक किंग कोबरा के साथ मजे से खेलता दिखा छोटा बच्चा, Viral Video देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

दरवाजे के बाहर किंग कोबरा को देख घबराई बच्ची

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खाली कमरा नजर आ रहा है और दरवाजे के बाहर एक काले रंग का किंग कोबरा सांप बैठा हुआ है. उसी दौरान एक बच्ची दरवाजा खोलती है तो उसकी नजर सांप पर पड़ती है जो फन फैलाकर फुफकारता हुआ दिखाई दे रहा है. जैसे ही बच्ची बाहर आती है किंग कोबरा अपने फन को लहराते हुए आगे बढ़ने लगता है. नागराज को देखकर डर के मारे बच्ची की हालत खराब हो जाती है और वो वहां से भागने लगती है. वहीं किंग कोबरा आगे की ओर धीरे-धीरे रेंगते हुए बढ़ता है.