Viral Video: बिल्ली के पैरों में लगी चोट तो इलाज कराने खुद ही पहुंच गई अस्पताल, वीडियो हुआ वायरल
अपना इलाज कराने अस्पताल पहुंची बिल्ली (Photo Credits: Facebook)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों (Animals) से जुड़े अनगिनत वीडियो आए दिन वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. खासकर, पालतू जानवरों (Pet Animals) से जुड़े वीडियो लोग देखना काफी पसंद करते हैं. कई बार जानवरों की समझदारी और उनकी चालाकी देखकर हैरानी भी होती है. इसी कड़ी में एक बिल्ली (Cat) मौसी का दिलचस्प वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बिल्ली मौसी के पैरों में जब चोट लग जाती है तो घायल अवस्था में अपना इलाज कराने के लिए वो खुद अस्पताल (Hospital) पहुंच जाती है. इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि बिल्ली तुर्की के एक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में अपने चोटिल पंजे का इलाज कराने के लिए पहुंची थी.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो बिटलिस तत्वान स्टेट हॉस्पिटल का है, जहां बिल्ली अपना इलाज कराने पहुंची थी. रिपोर्ट्स की मानें तो पहले अस्पताल के स्टाफ ने बिल्ली को नोटिस नहीं किया, लेकिन जब एक नर्स ने उसे लंगड़ाते हुए देखा तब जाकर उसके पंजे का इलाज किया गया. नर्स ने बिल्ली के पैर में मरहम पट्टी भी की. यह भी पढ़ें: नवजात बच्चे को सूंघते ही बिगड़ी पालतू बिल्ली की हालत, उसके नाटकीय रिएक्शन को देख दंग रह जाएंगे आप (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली लंगड़ाते हुए अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जाती है. इसके बाद वो एक बेंच पर बैठी हुई दिखाई देती है. थोड़ी देर बाद वीडियो में एक नर्स बिल्ली की देखभाल और उसके चोट की मरहम पट्टी करती हुई नजर आती है. वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उसकी समझदारी और चालाकी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.