गुस्साए हाथी ने किया हमला तो जान बचाने के लिए भागने लगा शख्स, आईएफएस अधिकारी ने वीडियो शेयर कर दी यह चेतावनी
वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे अपने मनोरंजन के लिए शख्स हाथी को बार-बार परेशान करता है, जिससे हाथी क्रोधित हो जाता है और उस पर महला करने लगता है, फिर घबराकर शख्स भागने लगता है.
Elephant Viral Video: हाथियों (Elephants) को भले ही जंगल का सबसे समझदार जानवर माना जाता है, लेकिन अगर उनको गुस्सा आ जाता है तो फिर वो खुद की भी नहीं सुनते हैं. गुस्से में अपना आपा खोकर हाथी हमलावर हो जाते हैं और किसी को नुकसान पहुंचाने से भी पीछे नहीं हटते हैं. इसका उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें गुस्साया हाथी एक शख्स पर हमला कर देता है. हाथी के आक्रोश को देखकर हाथी (Elephant) अपनी जान बचाने के लिए भागने पर मजबूर हो जाता है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे अपने मनोरंजन के लिए शख्स हाथी को बार-बार परेशान करता है, जिससे हाथी क्रोधित हो जाता है और उस पर महला करने लगता है, फिर घबराकर शख्स भागने लगता है. हाथी के रुकने और आगे बढ़ने के बाद शख्स फिर से जानवर को परेशान करने लगता है, अपनी इस हरकत से वो एक बार फिर से जानवर को भड़का देता है.
इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने अपने एक्स अकाउंट @ParveenKaswan से शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- इस वीडियो में जानवर को पहचानें. हो सकता है कि आप युवा हों और हाथियों से आगे निकल जाएं, लेकिन ये चिड़चिड़े जानवर अगले कुछ दिनों तक किसी दूसरे इंसान को देखकर शांति से पेश नहीं आते. अपने मनोरंजन के लिए जंगली जानवरों को परेशान न करें.
गुस्साए हाथी ने शख्स पर किया हमला
इसके बाद एक अन्य पोस्ट में कासवान ने बताया कि हाथी, अत्यधिक बुद्धिमान और सामाजिक प्राणी होने के नाते, मनुष्यों द्वारा उत्पीड़न या जलन की वजह से महत्वपूर्ण व्यवहार परिवर्तन प्रदर्शित कर सकते हैं. इनमें तनाव, आक्रामकता में बढ़ोत्तरी और सामान्य गतिविधि पैटर्न में व्यवधान शामिल है. यह भी पढ़ें: हाथी की दबंगई! अपनी सूंड से पर्यटकों से भरे ट्रक को पलटने की कोशिश करने लगे गुस्साए गजराज, देखें हैरान करने वाला Viral Video
जानवरों को न करें बेवजह परेशान
आगे उन्होंने लोगों को एक नैतिक जिम्मेदारी समझाते हुए अपनी पोस्ट के आखिर में लिखा है- हाथियों को परेशान करना न सिर्फ अनैतिक है, बल्कि उनके कल्याण और व्यवहार पर भी इसके परिणाम देखने को मिलते हैं. जानवरों को बेवजह परेशान करना, जानवरों और इंसानों दोनों के लिए जोखिम पैदा करता है, इसलिए वन्यजीवों का सम्मान करें और उनसे सुरक्षित दूरी बनाए रखें. हो सकता है कि जानवरों को परेशान करना कुछ लोगों के लिए मजेदार हो, लेकिन यह व्यवहार दूसरे लोगों के लिए खतरा पैदा कर सकता है.