जब किसी बात से दुखी होकर रोने लगी महिला, सच्चे दोस्त की तरह घोड़े ने ऐसे दिया दिलासा (Watch Viral Video)
जानवरों में भी इंसानों की तरह भावनाएं देखने को मिलती हैं. सोशल मीडिया पर भावनाओं को व्यक्त करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला किसी बात से दुखी होकर रोने लगती है, तभी वहां मौजूद घोड़ा एक अच्छे दोस्त की तरह उसे दिलासा देता है.
Horse Viral Video: इंसानों और जानवरों के बीच की बॉन्डिंग (Human and Animals Bonding) का उदाहरण पेश करने वाले वीडियो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिल जाते हैं. इंसानों और जानवरों की दोस्ती वाले वीडियो लोगों को खासा पसंद भी आते हैं. आमतौर पर इंसानों में देखा जाता है कि एक इंसान अगर दुखी हो तो उसका दोस्त उसे सांत्वना देता है, लेकिन क्या जानवर भी इंसानों की तरह भावनाओं को समझते हैं? जी हां, जानवरों में भी इंसानों की तरह भावनाएं देखने को मिलती हैं. सोशल मीडिया पर भावनाओं को व्यक्त करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला (Woman) किसी बात से दुखी होकर रोने लगती है, तभी वहां मौजूद घोड़ा (Horse) एक अच्छे दोस्त की तरह उसे दिलासा देता है.
इस इमोशनल वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 467.7k व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा है- घोड़ा एक बहुत ही खास जानवर है जो मानवीय भावनाओं के प्रति बहुत संवेदनशील है. वीडियो का मालिक अपने पिता को खोने की कहानी बताता है. एक दिन वह अस्तबल में काम करने गई, उस समय सभी घोड़े उसके चारों ओर खड़े हो गए और उसे सहारा देने की कोशिश करने लगे. यह भी पढ़ें: पानी में तैरते दिखे जमीन पर तूफानी रफ्तार से दौड़ने वाले घोड़े, Viral Video देख चकरा जाएगा आपका दिमाग
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अस्तबल में उदास बैठी हुई है और उसके आसपास घोड़े दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के कैप्शन के अनुसार, महिला अपने पिता को खोने की वजह से काफी दुखी है और वो रोने लगती है. महिला को रोते देख एक घोड़ा सच्चे दोस्त की तरह उसे सहारा देता है और उसे अपने अंदाज में सांत्वना देने की कोशिश करता है.