
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर दिखावे के इस दौर में लोकप्रिय होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं. विभिन्न सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए लोग न सिर्फ किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं, बल्कि वो अपनी जान भी जोखिम में डालने से पीछे नहीं हटते हैं. कई लोग बेहतर कंटेट बनाने के लिए क्रिएटिव आइडियाज लगाते हैं, जबकि कई लोग फेमस होने के लिए अजीबो-गरीब तरीका निकालते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. वीडियो में महिला एक भैंस (Buffalo) का आइब्रो बनाती दिख रही है, जिसे देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि अगर भैंस ने महिला को एक लात मार दिया तब क्या होगा?
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर timepass_need नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. इसे देखने के बाद लोग न सिर्फ ठहाके लगाकर हंस रहे हैं, बल्कि मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- एक लात पड़ेगी तब, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- मेकअप से पहले लड़की. यह भी पढ़ें: जमीन पर उल्टा होने के बाद छटपटाने लगा कछुआ, Viral Video में देखें कैसे दयालु भैंस ने अपनी सींग से बचाई उसकी जान
भैंस का आइब्रो बनाती दिखी महिला
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भैंस आराम से बैठी है और उसके पास एक महिला भी नजर आ रही है. आराम फरमाती भैंस के पास बैठी महिला अचानक से उसका आइब्रो बनाने लगती है. जिस तरह से पार्लर में महिलाएं अपने भौहों को आकर्षक बनाने के लिए आइब्रो कराती हैं, उसी तरह से महिला भैंस का आइब्रो बना रही है. आपने इससे पहले शायद ही कभी किसी भैंस को आइब्रो बनवाते देखा होगा, इसलिए यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.