हेलमेट और सनग्लास पहनकर दुनिया की सबसे ऊंची जिपलाइन पर स्टंट करता दिखा ऊंट, स्टाइल देख हैरत में पड़े लोग (Watch Viral Video)
ऊंट का स्टंट (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: आज के इस दौर में ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जो अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर एडवेंचर (Adventure) के लिए निकल पड़ते हैं. एडवेंचर के लिए लोग बड़े-बड़े पहाड़ों और चट्टानों का रुख करते हैं, जहां वो जोखिम भरे एडवेंचर वाले गेम्स (Adventurous Games) का लुत्फ उठाते हैं. वैसे तो आपने इंसानों को एडवेंचर करते हुए देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी ऊंट को एडवेंचर करते देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एडवेंचर करते ऊंट (Camel) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में एक ऊंट हेलमेट (Helmat) और सनग्लास (Sunglass) लगाकर दुनिया की सबसे ऊंची जिपलाइन पर स्टंट करता नजर आ रहा है.

इस वीडियो को raynatours_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. वायरल हो रहा वीडियो यूएई का बताया जा रहा है, जिसमें एक भारी भरकम ऊंट केबल के सहारे लटक कर दुनिया की सबसे ऊंची जिपलाइन पर एडवेंचर को लुत्फ उठा रहा है. यह भी पढ़ें: Dancing Camel Video: क्या आपने कभी ऊंट को दोनों पैर उठाकर नाचते हुए देखा है? अगर नहीं तो यहां देखें

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rayna Tours (@raynatours_)

इस जिपलाइन की लंबाई 2.8 किलोमीटर है, जिस पर 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफर का आनंद लिया जा सकता है. अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि जिपलाइन पर स्टंटबाजी कर रहा यह ऊंट असली है तो हम आपको बता दें कि यह एक एनिमेटेड ऊंट है, जिसे कंप्यूटर जनरेटेड इमेज की मदद से बनाया गया है. यह ऊंट दिखने में बिल्कुल असली लग रहा है, इसलिए इसे देखकर लोग धोखा खा रहे हैं.