Video: ट्रैकिंग जाने से पहले देख ले ये वीडियो, पुणे के आडराई जंगल में ट्रैकिंग के लिए गया युवक वाटरफॉल में फंसा, पानी कम होने के बाद किया रेस्क्यू

राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. कई लोगों के बाढ़ में फंसने और नदी की बाढ़ में बह जाने की घटनाएं सामने आ रही है. अब ऐसे में पुणे के सह्याद्री पर्वत के आडराई जंगल में ट्रैकिंग के लिए गया युवक वाटरफॉल के पानी की दूसरी तरफ फंस गया.

Credit -Instagram

Video: राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. कई लोगों के बाढ़ में फंसने और नदी की बाढ़ में बह जाने की घटनाएं सामने आ रही है. अब ऐसे में पुणे के सह्याद्री पर्वत के आडराई जंगल में ट्रैकिंग के लिए गया युवक वाटरफॉल के पानी की दूसरी तरफ फंस गया. वाटरफॉल के पानी का बहाव इतना ज्यादा था की उसे उसके बीच से निकालना काफी जानलेवा था.

जिसके कारण बारिश के रुकने का इंतजार किया गया और उसके बाद उसे कुछ युवकों ने मिलकर उसकी जान बचाई. अगर आप भी बारिश के मौसम में ट्रैकिंग के लिए जंगल या फिर पहाड़ियों पर घूमने के बारे में सोच रहे है, तो वीडियो एक बार जरुर देखिये, शायद आप सावधान हो जाएं. वीडियो में आप देख सकते है की पानी की दूसरी तरफ एक युवक फंसा हुआ है और इधर इस तरफ कुछ युवक उससे बात कर रहे है. ये भी पढ़े :Pune Tragedy: पुणे में पिकनिक मनाने गए 4 बच्चों समेत 5 लोग झरने में डूबे, हादसे के बाद एक और शव बरामद, 3 अभी भी लापता-VIDEO

देखें वीडियो :

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर photoshoot_click नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसपर यूजर ने कैप्शन में लिखा है ,' एक वाटरफॉल पर ट्रैक के लिए गया था. अचानक बारिश बढ़ गई और वाटरफॉल का फ्लो बढ़ गया. जिसके कारण एक व्यक्ति दूसरी तरफ फंस गया. हमनें रोप बनाकर बांधकर उसको रेस्क्यू करने का फैसला किया. लेकिन पानी ज्यादा होने की वजह से ये नहीं हो पाया. पानी का फ्लो कम होने का इंतजार करना पड़ा. पानी कम होने के बाद उसको रेस्क्यू किया गया. इसके साथ ही ट्रैकिंग को लेकर यूजर ने टिप्स भी दी है.

 

Share Now

\