कोरोना वायरस महामारी (Coronavurus Pandemic) के कारण अधिकांश लोग जहां वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) कर रहे हैं तो वहीं कोरोना संकट (Corona Crisis) में आयोजित होने वाले शादी समारोह सीमित मेहमानों की मौजूदगी में ही संपन्न कराए जा रहे हैं. इन सबका मकसद सिर्फ एक ही है और वो है सामाजिक दूरी (Social Distancing) का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकना. बात करें वर्क फ्रॉम होम की तो अधिकांश लोग कोविड-19 (COVID-19) संकट के दौरान घरों में रहकर अपने दफ्तर के सारे काम कर रहे हैं, लेकिन क्या आपने किसी को शादी के मंडप में भी काम करते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देख आप बखुबी समझ जाएंगे कि वर्क फ्रॉम होम के अलावा वर्क फ्रॉम स्टेज (Work From Stage) भी होता है, जिसे आप शादी के स्टेज पर बैठकर कर सकते हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शादी के स्टेज पर एक दुल्हन लैपटॉप (Bride With Laptop) पर काम करती नजर आ रही है और उसके एक हाथ में मोबाइल फोन नजर आ रहा है. वीडियो को देखकर ऐसा लगता है जैसे दुल्हन को फोन पर कोई इंस्ट्रक्शन दे रहा है और वो लैपटॉप पर उस इंस्ट्रक्शन को फॉलो कर रही है, जबकि बगल में बैठे दूल्हे राजा दुल्हन को काम करते हुए देख रहे हैं. इस वीडियो को ट्विटर यूजर दिनेश जोशी ने शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है-अगर आपको लगता है कि आप काम के दबाव में हैं तो यह देखिए...
देखें वीडियो-
If you think you are under work pressure then watch this... via WA @hvgoenka pic.twitter.com/odbFTxNofh
— Dinesh Joshi. (@dineshjoshi70) July 3, 2020
वहीं इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान और परेशान हो गए हैं. ऐसे में स्टैज पर लैपटॉप में काम करती दुल्हन के वीडियो को लेकर ट्विटर यूजर्स के बीच यह बहस छिड़ गई है कि क्या यह लास्ट मिनट ऑफिस कॉल था या रिश्तेदारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग?
देखें प्रतिक्रियाएं
When you tell your boss, you work from home to avoid counting the leave for your wedding
— 𝐂𝐡𝐞𝐭𝐡𝐚𝐧 𝐇𝐞𝐠𝐝𝐞 (@ChethanHegde0) July 3, 2020
क्लोजिंग करे या शादी?
Sales mein hogi aur month end mein shaadi fix ho gayi. Closing kare ya shaadi?
— Mastercandyman (@tilomme) July 3, 2020
रिश्तेदारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
They might be getting married during lockdown. And few special near and dear might be on video conference.
— Shaikh Naeem (@Shaikh4geo) July 3, 2020
अपनी ही शादी में काम करना जरूरी है क्या?
अपनी ही शादी में ऐसा काम करना जरुरी है क्या
— Rj Rishi (@RjRishi89138395) July 4, 2020
लैपटॉप पर काम करती दुल्हन
Muhrat ka waqt bhi nikalta ja raha hai aur Boss ka target deadline bhi... Lol
— Ruchit Barodia (@RuchitBarodia) July 3, 2020
यह एक अच्छा आइडिया है
That's a good idea to ignore the relatives fake hugs and smile 🤣🤣
— Kawaii_Myra (@myra_kawaii) July 3, 2020
गौरतलब है कि इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने कई मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है कि दूल्हे के बगल में बैठी दुल्हन पर ऑफिस के काम का बोझ कुछ ज्यादा ही है, इसलिए वो अपनी शादी को भी एन्जॉय नहीं कर पा रही है, जबकि कुछ यूजर्स का कहना है कि शायद दुल्हन के ऑफिस का मंथली टार्गेट पूरा नहीं हुआ है. एक ने तो यह कह दिया कि रिश्तेदारों को नकली गले लगाने और मुस्कुराने के बजाय काम करना एक अच्छा आइडिया है. वहीं किसी ने कहा कि दुल्हन को शायद लास्ट मिनट ऑफिस प्रेजेंटेशन कॉल आया होगा या फिर कोरोना संकट के बीच रिश्तेदारों ने शुभकामनाएं देने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस किया होगा.