Viral Video: जब एक सांड का हुआ दो खूंखार जैगुआर से सामना, इसके बाद जो हुआ… देखकर हो जाएंगे हैरान
सांड का हुआ दो जैगुआर से सामना (Photo Credits: X)

Viral Video: वैसे तो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर जंगली जानवरों (Wild Animals) से जुड़े रोमांचक वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखकर यूजर्स भी दंग रह जाते हैं. जंगली जानवरों के बीच लड़ाई और शिकार से जुड़े वीडियो तो अक्सर मन को विचलित करते हैं, लेकिन कई बार ऐसे नजारे भी सामने आ जाते हैं, जिनकी हमने कल्पना भी नहीं की होती है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांड (Bull) के सामने दो जैगुआर (Jaguar) आ जाते हैं और वो उसका रास्ता रोक लेते हैं. इसके बाद जो होता है, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. यही वजह है कि यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

इस वीडियो को @Pandit_G_143 नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 432.1k व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- यह दृश्य दिखाता है कि जंगल और मवेशियों का सह-अस्तित्व हमेशा शांतिपूर्ण नहीं होता. इस पर लोगों ने हैरान करने वाली प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- जंगल में जैगुआर का अस्तित्व सांड से भी खतरे में है. वहीं दूसरे ने लिखा है- जैगुआर अलग मूड में थे वरना सांड का ये आखिरी दिन होता. यह भी पढ़ें: VIDEO: नासिक के कलवान में आवारा मवेशियों ने 85 वर्षीय बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला, दिल दहला देने वाला वीडियो हुआ वायरल

सांड का हुआ दो खूंखार जैगुआर से सामना

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो जैगुआर एक विशालकाय सांड का रास्ता रोककर खड़े हो जाते हैं. शुरुआत में आप देखेंगे कि जैगुआर सांड को पहले तो हल्के में लेने की कोशिश करते हैं, लेकिन जैसे ही सांड उनकी तरफ आगे बढ़ता है तो जैगआर की हालत खराब होने लगती है. इसके बाद तो सांड की तेज रफ्तार देखकर दोनों जैगुआर डर के मारे घने जंगल में भागने लगते हैं.